टिमटिमाते दियों ने दिया मतदान का संदेश

टिमटिमाते दियों ने दिया मतदान का संदेश

स्टेडियम मे मनाया गया बांधव उत्सव, पद्मश्री जोधईया ने किया शुभारंभ

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्टेडियम ग्राउण्ड मे आयोजित बांधव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जन सहभागिता से जिला प्रशासन एवं मतदाता जागरूकता की स्वीप टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिले की गौरव पद्मश्री जोधईया बाई ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू  तथा सीईओ जिला पंचायत ने वरिष्ठ तथा नव मतदाताओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया। सायंकाल मे 11 हजार दीपों के दुधिया प्रकाश से कार्यक्रम स्थल जगमगा उठा। कार्यक्रम मे विधानसभा क्षेत्र 89 के सामान्य प्रेक्षक राहुल तिवारी, 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रामकुमार गौतम, पुलिस प्रेक्षक अनिल टंक, व्यय प्रेक्षक हेमन्त हिंगोनिया, व्यापारी संघ, सामाजिक धार्मिक संगठन, स्कूली बच्चे, शिक्षक, अधिवक्ता, शासकीय सेवक परिवार सहित उपस्थिति थे।

कलाकारों ने जगाई मतदान की अलख
मतदाता जागरूकता के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोक कलाकारों ने जन जातीय संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला आईकान गायक जीशान सिद्दकी तथा लिटिल स्वीप सिंगर हूरिया फातिमा ने अपने गीतों से लोगों का मन मोह लिया। जबकि शिवशक्ति बिरहुलिया, नव युवक दल करौंदी और सिद्ध बाबा कमेटी ने शैला नृत्य प्रस्तुत किया। इसी तरह आदि योगी रंग मंच भरौला ने गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता की अलख जगाई। कार्यक्रम मे एक साथ 11 हजार लोगो ने दीप प्रज्जवलित कर मतदान का संदेश दिया। इसके सांथ ही स्कूली बच्चों और विभिन्न संगठनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। एनआरएल, एमएएनयूएलएम द्वारा गठित स्व सहायता समूह, जन अभियान परिषद तथा पुलिस बल की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित आकर्षक रंगोलियां बनाई थीं। वहीं एनसीसी एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने रैलियां निकाल कर लोगों को जागरूक किया।

वोटिंग के प्रतिशत से बढ़ायें जिले की ख्याति 
समारोह मे अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि उमरिया एक जागरूक एवं शांतिप्रिय जिला है। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र, कोयले की खदानो की वजह से इसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर है। अब मतदान का प्रतिशत बढ़ा कर जिले का नाम रौशन करने का समय आया है। उन्होने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के तहत आगामी 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान संपन्न होना है। दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र मे जिले के जागरूक मतदाताओं की सहभागिता रिकार्ड स्तर पर हो, यही अपेक्षा  है। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *