टायर फटने के बाद टकराईं दो बसें, 40 की मौत, 87 लोग घायल

 देश में 3 दिन का शोक घोषित

 सेनेगल। अफ्रीकी देश सेनेगल में रविवार को दो बसों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अफसर ने कहा- शुरुआती जांच से पता चला है कि एक बस का टायर फट गया, जिससे वो अनियंत्रित हो गई और दूसरी बस से टकरा गई।हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति मैकी सैल ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट में कहा- ये हादसा काफी भयानक था। मेरी सांत्वना मृतकों के परिजनों के साथ है।न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह केफरीन शहर के पास हुआ। इमरजेंसी सर्विस के ऑफिसर शेख फॉल ने बताया कि 127 लोग हादसे का शिकार हुए। इनमें 87 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *