टाटा एसयूवी और इनोवा की भीडंत में इन्दौर के 4 लोगों की मौत, 12 घायल

इन्दौर। विदिशा सागर मार्ग पर टाटा एसयूवी और इनोवा कार की आमने सामनें से हुई जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौकै पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है, घायलों को उपचार हेतु विदिशा भोपाल रेफर किया गया है। वहीं शवों को मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। बताया जा रहा है की सभी मृतक इन्दौर के निवासी थे। ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौलाई तिराहे के पास सुबह 7 बजे हुए इस दर्दनाक हादसें में MH43 D 8856 और इनोवा MP 09 CJ 2646 की भीषण टक्कर हो गई, टक्कर में इनोवा में सवार मनोहर पिता हरिराम वर्मा उम्र 60 साल निवासी किशनगंज महू इन्दौर, चंदा पत्नी मनोहर वर्मा उम्र 55 साल निवासी किशनगंज महू इन्दौर, रिंकू मसीह पिता प्रभूदास मसीह उम्र 40 ग्राम उमरियामहू इन्दौर (चालक), दीपा पुत्री मनोहर लाल वर्मा निवासी महू इन्दौर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मीनाक्षी पत्नी बृजेंद्र कौशल उम्र 41 साल निवासी किशनगंज महू इन्दौर, नितेश पिता रामकिशन राठौर उम्र 43 साल निवासी महू इन्दौर, साहिल पिता हरि सिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी महू इन्दौर, रिद्धि पुत्री राकेश वर्मा उम्र 16 साल निवासी महू इन्दौर घायल है गए वहीं टाटा एसयूवी में सवार सोनू कोरी तथा मुन्ना लाल कोरी उम्र 24 साल निवासी सागर (चालक ), भागचंद पिता राम प्रसाद कोरी उम्र 32 साल निवासी काकागंज सागर, दीपक नामदेव, चंद्रेश पिता बलराम चौधरी उम्र 28 साल निवासी जेसी नगर सागर, रमेश पिता दुर्गा प्रसाद कोरी उम्र 32 साल निवासी सागर, अमित कोरी पिता अर्जुन कोरी उम्र 28 साल निवासी सागर, साहिल कोरी पिता अजय कोरी उम्र 18 साल निवासी काकागंज सागर, जितेंद्र कोरी पिता अशोक कोरी उम्र 20 साल निवासी सागर, विकास पुत्र मुकेश बालवीर उम्र 24 साल निवासी सागर भी गंभीर रूप हे घायल हो गये इन्हे उपचार हेतु विदिशा भोपाल भेजा गया है।

 पिकअप और ऑटो की टक्कर, छह की मौत, 11 गंभीर
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एनएच 34 पर पिकअप और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह घटना मौदहा थाना क्षेत्र के मकरांव गांव के पास हुई है। इसमें छह यात्रियों की मौत हो गई,जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मौदहा स्वास्थ केंद्र मे इलाज के लिए भर्ती किया गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर चुकी है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर सड़क हादसे में छह लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इसके साथ उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने केा आदेश दिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *