टाईगर ने सार मे घुस कर किया गायों का शिकार
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत चौरी गांव के गोयरा टोला मे बीती रात बाघ द्वारा घर मे घुस कर गायों का शिकार करने की घटना सामने आई है। पशुपालक नरेश बैगा ने बताया कि रात तकरीबन 1 बजे उसे गायों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिस पर नरेश दौड़ कर गौशाला पहुंचा तो वहां 3 गाय मृत पड़ी थी जबकि एक बुरी तरह घायल थी। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी विनय सोनवानी ने टाइगर द्वारा पशुओं पर हमला करने की पुष्टि की है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके मे दशहत का माहौल है। बताया गया है कि कुछ दिनों से इस इलाके मे नर और मादा टाईगर का मूवमेंट बना हुआ है।