टंट्या मामा को नमन करेगी कांग्रेस
उमरिया। देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद टंट्या मामा के शहीद दिवस पर कांग्रेस द्वारा कल 4 दिसंबर 2021 को प्रात: 8.30 बजे गांधी चौक उमरिया मे उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया भारत के स्वाधीनता संग्राम के शहीद टंट्या भील का योगदान अतुलनीय है, जिन्हें 4 दिसंबर को फांसी दे दी गई थी। उनके शहीद दिवस आयोजित कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री अजय सिंह सहित जिला, ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेस जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।