झूठी निकली गोली चलाने की शिकायत

शराब दुकान के आसपास और सीसी टीवी मे भी नहीं मिले साक्ष्य
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के ताला मे संचालित शराब दुकान के कर्मचारियों द्वारा ग्रांहक पर गोली चलाने के मामले मे अभी तक कोई पुख्ता साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है। इस संबंध मे आसपास रहने वाले लोगों और दुकानदारों से पूंछताछ मे उन्होने इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। थाना प्रभारी मानपुर सुंदरेश मरावी ने बताया कि
अर्जुन सिंह नामक व्यक्ति द्वारा इस आशय की शिकायत की गई थी, कि वह गत दिवस अपने रिश्तेदारो के लिए शराब लेने ताला दुकान पर गया था। इस दौरान प्रिंट से मंहगे रेट पर शराब बेचने की बात पर दुकान के कर्मचारी पंकज सिंह, रवी जायसवाल तथा अन्य लोगों ने उसकी गाड़ी को गिरा दिया और माथे पर कट्टा तान दिया। फरियादी अर्जुन सिंह ने बताया है कि वह कट्टे से बचने की कोशिश कर रहा था तभी रवि जायसवाल ने फायर कर दिया। कट्टे से निकली गोली उसे बांये हाथ की उंगली मे लगी है। टीआई श्री मरावी के मुताबिक इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। घटना को लेकर दुकान संचालक, उसके कर्मचारियों तथा आसपास के लोगों से पूंछताछ की गई। इसके अलावा घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे का भी निरीक्षण किया गया परंतु आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। हो सकता है कि बोतल टूटने या झूमाझटकी मे फरियादी को चोट लगी हो। बहरहाल पूरे मामले की सघन पड़ताल की जा रही है।
बार-बार बदल रहे बयान
पुलिस के मुताबिक तथाकथित फरियादी अर्जुन सिंह द्वारा पहले कहा गया कि यह घटना शराब दुकान के सामने हुई। फिर उसने बताया कि विवाद अस्पताल के पास हुआ। इस तरह बार-बार बयान बदलने से भी जांच मे दिक्कत आ रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *