बांधवभूमि, शहडोल। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के जंगल मे एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई ,जहाँ झारखण्ड से शहड़ोल के गोहपारू ससुराल घर के समीपी ग्राम में झाड़फूंक करने आए एक शख्स की जंगल मे संदिग्ध अवस्था मे अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सिंहपुर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। सिंहपुर थाना प्रभारी एम.एल अहिरवार से मिली जानकारी अनुसार जिला पलामू झारखंड के रहने वाले अताउल्ला खान गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा ससुराल घर आया था, जहां से उधिया ग्राम में झाड़फूंक करने के लिए गया था ,जिसका कुछ दिनों से लापता होने पर ससुराल के लोगो ने गोहपारू थाने में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ,इस बीच आज सिंहपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया के जंगल मे एक अधजली लाश मिलने की सूचना मिली ,जिसकी पहचान लापता अताउल्ला खान रूप में हुई है। सिंहपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है। और इस मामले की पड़ताल में जुट गई है कि अताउल्ला खान की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। वही इस पूरे मामले में सिंहपुर थाना प्रभारी एम.एल अहिरवार का कहना है कि कुछ दिनों से लापता अताउल्ला खान की जंगल मे अधजली लाश मिली है। प्रथमद्रष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
Advertisements
Advertisements