बांधवभूमि शहडोल। जिले से सोहागपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां खाना देने पर लेट लतीफ होने पर नाराज पति गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट के दौरान बीच बचाव करने आई भाभी पर देवर ने चाकू से हमला कर दिया ,जिससे गंभीर अवस्था मे घायल भाभी को उपचार कें लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है। वही भाभी पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर सोहागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी के समीप रहने वाले रवि रजक ने पत्नी से खाना मांगा खाना देने में लेट लतीफ बर्दास्त यही कर पाए पति ने गर्भवती पत्नी से मारपीट करने लगा, यह देख रवि की भाभी बीच बचाव करने लगी ,जो रवि को नॉगवारा गुजरा और बिना सोचे समझे भाभी पर चाकू से हमला कर दिया , इस हमले में भाभी घायल हो गई ,जिससे गंभीर अवस्था मे घायल भाभी को उपचार कें लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है। वही भाभी पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर देवर के खिलाफ 307, 294,323,506 के तहत मामला दर्ज कर सोहागपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisements
Advertisements