स्कूली छात्रों के सामने गालियों की बौछार, 8 के खिलाफ मामला दर्ज
शहडोल/ सोनू खान। झंडा फहराने को लकेर दो पक्षो में हुए विवाद में मारपीट का मामला जिले के बुढार थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ 15 अगस्त के दिन शासकीय विद्यालय में झंडा फहराने को लेकर दो गुट मे विवाद हो गया ,और विवाद इतना ज्यादा गहरा गया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने आए छात्रों के सामने गालियों के बौछार के साथ मारपीट की घटना के दौरान डरे सहमे बच्चे इस घटना देखते रहे ,जिसके बाद मामला थाने तक जा पहुचा , दोनो पक्षो की शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ काउंटर मामला दर्ज करते हुए 8 लोगो पर मामला दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।
बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा शासकीय स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर स्कूल में झंडा फहराने को लकेर दो पक्षो में स्कूली छात्रों के सामने जमकर गाली गलौच के साथ मारपीट की घटना हुई, दरअसल ध्वजारोहण के लिए सेमरा सरपंच को आमंत्रित किया गया था , लेकिन सरपंच के आने के पहले ही ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया, जिसको लेकर दो गुटों मे स्कूल में साफ सफाई डीजे बजाने जैसे अन्य मुद्दों को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई ,और देखते देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की गाली गलौच के साथ साथ मारपीट होने लगा और मामला बुढार थाने तक आ पहुचा , इस मामले में ग्राम सेमरा निवासी सुमित कुमार पांडेय की शिकायत पर बुढार पुलिस ने रमाकांत शर्मा सहित 3 ने लोगो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया तो वही दूसरे पक्ष के वही के रहने वाले उमाकांत शर्मा की शिकायत पर रज्जन पांडेय सिहत 3 अन्य लोगो के खिलाफ भी 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर बुढार पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले में एडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा का कहना है कि आमंत्रित सरपंच के आने के पहले ही स्कूल में झंडा फहरा दिया गया था, जिसको लेकर दो गुटों में विवाद हो गया , दोनो की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Advertisements
Advertisements