बांधवभूमि, उमरिया
नगर के कैम्प मोहल्ला स्थित खेर माई मढिय़ा मे स्थापित जवारा कलशों का गत शनिवार को भव्य विसर्जन किया गया। इस मौके पर वैशाख महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि से नौ दिन तक शक्ति की उपासना मे लीन श्रद्धालु माता-बहने सिर पर जवारा कलश सिर पर रखकर मातारानी के दरबार के लिये रवाना हुई। जिसे देख कर लोग भाव विभोर हो गये। जुलूस के आगे नृत्य करती कालिका और हांथों मे खप्पर लिये पण्डा चल रहा था। जिसके पीछे श्रद्धालुओं का हुजूम धीरे-धीरे बढ़ रहा था। जवारा कलश चल जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचा। जहां पूजा-अर्चना के साथ विधि विधानपूर्वक कलशों का विसर्जन उमरार नदी मे किया गया।
ज्वालामुखी तट पर विसर्जित हुए माई के जवारे
Advertisements
Advertisements