ज्वालामुखी आश्रम मे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

ज्वालामुखी आश्रम मे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद मुख्यालय के समीप स्थित मां ज्वाला मुखी आश्रम मे विगत वर्षों की भांति इस साल भी संगीतमय श्री मद्भागवत पुराण कथा सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसका श्रवण करने स्थानीय लोगों के अलावा आसपास क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को नागनाथन और गोवर्धन पूजन के प्रसंग पर सत्संग हुआ, जिसे सुन कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इस दौरान श्रद्धालु कई प्रकार की पूजन समग्री और मिष्ठान, पकवान आदि भेंट करने पहुंचे। भागवत मे आज 13 फरवरी को रुकमणी विवाह, 15 को सुदामा चरित्र की कथाओं पर प्रवचन होगा। समापन, हवन, भण्डारा और प्रसाद वितरण 16 फरवरी 21 को किया जायेगा। संगीत मंडली के साथ अमृतमय कथा का वाचन पदम श्री विभूषित अनंत श्री सम्पन्न श्री नाराय़ण देवाचार्य जी महाराज के परम कृपापात्र श्रद्धेय गणपति विश्वनाथ जी महाराज, गणेश दास जयपुर राजस्थान द्वारा किया जा रहा है। व्यवस्थापक की भूमिका राम सुशील तिवारी निभा रहे हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *