ज्वालाधाम पहुंचे संतशरण जू महाराज

ज्वालाधाम पहुंचे संतशरण जू महाराज
की मातेश्वरी की पूजा-अर्चना, श्री मद्भागवत कथा का समापन आज
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। जिले के महान संत श्री विभूषित पूज्यपाद स्वामी सन्तशरण जू महराज जी छपडौर अपने शिष्य मंडली सहित शनिवार को उचेहरा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां ज्वालाधाम पहुंचे। इस अवसर पर उन्होने मातारानी के दर्शन किये तत्पश्चात मन्दिर प्रांगण मे पधार कर भक्तों आर्शीवचन प्रदान किये। गौरतलब है कि मां ज्वालाधाम मे विगत 21 फरवरी से श्री मद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमे जिले व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या मे श्रद्धालु पहुंच कर भवगत कथा का श्रवण कर रहे हैं। आज रविवार 28 फरवरी को श्री गोपाल महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारा होगा। मां ज्वालाधाम सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम मे सहभागी बन कर पुण्यलाभ लेने की अपील की है।
कलेक्टर ने सपत्नीक की पूजा-अर्चना 


कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी सपत्नीक मां ज्वाला देवी दरबार पहुच कर मातेश्वरी की पूजा-अर्चना की। सांथ ही मंदिर प्रांगण मे चल रहे श्री मद्भागवत महापुराण कथामृत का रसपान किया। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा कलेक्टर को चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान मंदिर के पुजारी भंडारी जी सहित समस्त सेवादार मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

One thought on “ज्वालाधाम पहुंचे संतशरण जू महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *