जोहिला भवन मे भीड़ से बढ़ा संक्रमण का खतरा

जोहिला भवन मे भीड़ से बढ़ा संक्रमण का खतरा
नौरोजाबाद। स्थानीय जोहिला भवन नौरोजाबाद मे 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिये शुरू हुए वैक्सीनेशन को लेकर लोगों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है। यही उत्साह अव्यवस्था और संकट का कारण बन रहा है। बताया गया है कि बुधवार को टीका लगावाने के लिये केन्द्र मे भारी संख्या मे लोग उमड़े जिससे सोशल डिस्टेन्सिंग की व्यवस्था चौपट हो गई। वहीं छाया की व्यवस्था न होने से नागरिक धूप मे घंटों खड़े रह कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। वैक्सीनेशन के दौरान भी जरूरत से ज्यादा लोग अंदर पहुंच गये। ऐसे मे यदि कोई एक व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित हुआ तो तो नकेवल टीकारण करने वाला अमला बल्कि टीका लगवाने वाले लोगों के लिये भी बड़ा जोखिम खड़ा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जोहिला भवन मे चल रहे टीकाकरण सत्र मे अव्यवस्था को रोकने तथा मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने हेतु उचित निर्देश प्रदान किये जांय।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *