जेसी भट्ट निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त

जेसी भट्ट निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त
उमरिया। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल सचिव द्वारा जिले के त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021 हेतु जनपद पंचायत मानपुर, करकेली एवं पाली के निर्वाचन हेतु जेसी भट्ट राप्रसे सेवानिवृत्त को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जो उमरिया स्थित सर्किट हाउस मे ठहरे हुए हैं। जिनका मोबाइल नंबर 9425188161 है। जिले के निर्वाचन से संबंधित किसी भी जानकारी, शिकायत हेतु प्रेक्षक से व्यक्तिगत या मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।
प्रेक्षक ने किया चुनाव कार्य का अवलोकन
त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021 हेतु जनपद पंचायत मानपुर, करकेली एवं पाली के निर्वाचन के प्रेक्षक जेसी भट्ट द्वारा गत दिवस कलेक्ट्रेट कार्यालय मे बनाये गये रिटर्निग आफिसर कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मतदाता जागरूकता के लिए बनाये गये बूथ का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी, मास्टर ट्रेेनर सुशील मिश्रा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह प्रेक्षक श्री भट्ट द्वारा ताला जिला पंचायत सदस्य नामांतन एवं एआरओ केंद्र ताला तथा मानपुर मे भी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *