जेल से छूटते ही पप्पू ने लूटी कार

जेल से छूटते ही पप्पू ने लूटी कार
नौरोजाबाद क्षेत्र की घटना, पुलिस ने घेर कर सांथी सहित धरदबोचा
बांधवभूमि न्यूज, देवनारायण भारद्वाज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र मे आतंक का पर्याय बन चुके आदतन अपराधी पप्पू उर्फ दिलीप यादव ने फिर एक वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया है कि इस बार पप्पू द्वारा अपने सांथी नयन सोनी के सांथ मिल कर इनोवा कार लूट ली गई। पुलिस के मुताबिक विजय सिंह पिता शंभू सिंह गोंड निवासी छादाकला विगत दिनो अपने बडे पिता मूरत सिंह की इनोवा कार क्रमांक एमपी 54 सी 0655 लेकर नौरोजाबाद से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते मे शंकर मंदिर पुलिया के पास पप्पू उर्फ दिलीप यादव निवासी छादाखुर्द ने अपने साथी नयन सोनी के साथ मिल कर उसे रोका तथा गाली गलौज करते हुए जबरन नीचे उतार दिया। घटना के शिकार शंभू सिंह के मुताबिक आरोपियों ने उसके जेब मे रखे 200 रूपये भी छुड़ा लिये तथा गाडी लेकर भाग खड़े हुए। इस सूचना पर पुलिस द्वारा पप्पू यादव और नयन सोनी के विरूद्ध धारा 341, 294, 394, 3(1), 3(2), एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
एसपी ने गठित की 3 टीमे
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने एएसपी रेखा सिंह तथा एसडीओपी पाली जितेन्द्र जाट के निर्देशन मे 3 अलग-अलग दलों का गठन कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। आरोपियों की धरपकड़ के लिये जिला मुख्यालय आने-जाने वाले हर रास्ते की नाकाबंदी कराई गई। पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही के चलते वारदात के महज 24 घंटे मे ही पप्पू यादव और नयन सोनी को इनोवा कार सहित छादारोड पर दबोच लिया गया। पुलिस को मिली अहम सफलता मे टीआई डा. ज्ञानेंद्र सिंह, उनि शरद कुमार खम्परिया, सउनि महेश यादव, उमेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, आरक्षक महेश मिश्रा, लखन पटेल, अंजनी तिवारी, मोहित सिंह, कनक पाण्डेय, दामोदर तिवारी का विशेष योगदान था।
थानो मे दर्ज हैं 46 मुकदमे
गौरतलब है कि है कि निगरानी बदमाश पप्पू उर्फ दिलीप यादव लंबे से समय से नौरोजाबाद थाना क्षेत्र तथा आसपास के इलाकों मे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता चला आ रहा है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों मे कुल 46 अपराध पहले ही पंजीबद्ध है। लॉकडाउन के पहले जमानत पर रिहा होते ही आरोपी ने फिर से खुराफात शुरू कर दी। टीआई ज्ञानेन्द्र सिंह के मुताबिक 10 दिन पहले पप्पू ने लोगों के सांथ मारपीट भी की थी और अब कार लूटने का मामला सामने आ गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *