कलेक्टर ने समय सीमा बैठक मे अधिकारियों को दिये निर्देश, अन्य विषयों पर भी हुई चर्चा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे बांधवगढ नेशनल पार्क एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जंगली जानवरों द्वारा पालतू पशुओं को घायल करनें अथवा मार देने पर उनके पालकों को शीघ्र मुआवजा का वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने विभाग के समय सीमा के सबसे पुरानें पत्रों का निराकरण आगामी बैठक के पूर्व सुनिश्चित करें। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि आगामी दिनों मे जेईई की परीक्षा संपन्न होनी है। शासन द्वारा परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा जिला परिवहन अधिकारी आपस मे समन्वय कर यह व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
किसानो को निर्धारित दर पर मिले खाद
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में 37 लाख नये हितग्राहियों को खाद्यान्न सुरक्षा का लाभ दिया जाना है। जिसके लिए 3 सितंबर को समारोहपूर्वक जिला मुख्यालय मे पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा। उन्होने जिला आपूर्ति अधिकारी को आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों को उर्वरकों के वितरण की मानीटरिंग तथा यूरिया की कालाबाजारी रोकने और किसानों को इसकी निर्धारित दर पर आपूर्ति के लिये कहा है।
Greetings! Very beneficial information inside of this put up! It’s the minor changes that is likely to make the most important adjustments. Many thanks for sharing!
Hi there, Indeed this post is in fact fantastic and I have learned wide range of issues from it on the topic of running a blog. many thanks.