अहमदाबाद| विश्व की शक्तिशाली सेना में शुमार इस्राइली सेना में शामिल होकर जूनागढ़ की दो बहनों ने गुजरात का नाम रोशन किया है| जूनागढ़ जिले की माणावदर तहसील के कोठडी गांव निवासी जीवाभाई मुलियासिया और उनके भाई सवदासभाई मुलियासिया इस्राइल के तेलअविव किराना की दुकान चलाते हैं| मेर परिवार की बेटियां निशा और रिया इस्राइली सेना में सेवारत हैं| निशा मुलासिया इस्राइल सेना में स्थान पाने वाली पहली गुजराती महिला है| फिलहाल निशा इस्राइल सेना के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिकेशन एड साइबर सिक्युरिटी विभाग में सेवारत है| साथ ही वह फ्रंटलाइन यूनिट के बतौर हेड कार्यरत है| निशा के बाद रिया ने भी सेना में शामिल होने का फैसला किया और वह फिलहाल इस्राइली सेना में प्री सर्विस में है जो कमांडो समकक्ष ट्रेनिंग मानी जाती है| 3 महीने की ट्रेनिंग के रिया को अलग अलग परीक्षा देनी होगी, जिसमें सफल रही तो उसे सेना में शामिल किया जाएगा|
जूनागढ़ की दो बहनें इस्राइली सेना में शामिल, एक यूनिट की हेड
Advertisements
Advertisements