जुएं के फड़ पर पुलिस की दबिश
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश, उमरिया
बिरसिंहुपुर पाली। जिले के पाली थानांतर्गत घुनघुटी चौकी पुलिस ने गत दिवस जुंए के फड़ पर दबिश दे कर कई आरोपियों को धर-दबोचा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रभारी शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा जिले मे संचालित समस्त अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने चलाये गये अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मेढकी के डोंगरी टोला शासकीय हाईस्कूल के सामने मोबाईल टार्च की रोशनी मे चल रहे ताश के फड़ पर रेड डाल कर आरोपियों को पकड़ा गया है। सांथ ही उनके कब्जे से 4260 रूपये नगद, 52 ताश के पत्ते, तीन मोबाइल फोन एवं 2 मोटर सायकल जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पकड़े गये आरोपियों मे अब्दुल वाहिद, सूरज प्रसाद बैगा तथा कल्लू बैगा निवासी मेंढक़ी पाली, नोखेलाल यादव तथा बाबू यादव निवासी सलैया शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन मे हुई कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक विकाश चतुर्वेदी, शीतल तिवारी, आरक्षक शिवप्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका थी।