जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार

सोहागपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, लाखों का मशरूका जप्त
बांधवभूमि सोनू खान
शहडोल। जिले में लगातार जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही होती दिखाई दे रही है। पुलिस कप्तान कुमार प्रतीक के निर्देश के बाद सोहागपुर पुलिस ने सोहागपुर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी के समीप जुआ फड़ में देर रात दबिश देकर लाखों रुपए का मशरूका जप्त किया है । बुधवार को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल ने बताया है कि थाना क्षेत्र के आकाशवाणी के समीप फड़ संचालित हो रहा था जिसकी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी सूचना लगते ही टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 8 जुआरियों को पकड़ लिया है पकड़े गए  जुआरी विजय कुमार पटेल उर्फ अल्लु पिता रघुनाथ 45 इतवारी मोहला बड़का उर्फ शाहिद खान45 इरशाद खान पिता गफूर खान32 वार्ड 3 मशूद आलम पिता अल्मीन खान 35 वार्ड3अख्तर खान पिता अफसर ख़ान सोहगपुर भईया उर्फ फरहाद खान पिता अफजल वार्ड5 फैयाज खान पिता मन्नू खान वार्ड3 अमजद खान पिता अलियार खान वार्ड3 पर पुलिस ने जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया है थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से तीन लाख का मशरूका जप्त किया है जिसमें नगदी 15800 चार बाइक 6 मोबाइल भी जप्त किया गया है। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से ताश के पत्ते भी जप्त किए हैं इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल पटेल के साथ सहायक उपनिरीक्षक राम राज पांडे, रजनीश तिवारी, राकेश बागरी, आरएन पांडे, आरक्षक हीरा, गजरूप,एवं पवन,की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *