जुआं खेलते जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलियागुडा मे अवैध रूप से जुआं खेलते 6 लोगों को गिफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक मलियागुडा बैरियर के पास मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे नमई कुशवाहा सहित 5 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 900 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दो पक्षों में मारपीट, अपराध हुआ दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चंसुरा में मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला कायम किया है। जानकारी अनुसार गत दिवस शुसीला सिंह पति सज्जन सिंह 28 साल निवासी चंसुरा से स्थानीय निवासी हीरा सिंह पिता साधू सिंह द्वारा गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी हीरा सिंह के विरूद्ध धारा 323, 294, 506 आइपीसी के तहत मामला कायम किया है। इसी तरह हीरा सिंह पिता साधू सिंह 31 से भईया सिंह एवं राजभान सिंह पिता पंजाब सिंह निवासी चंसुरा द्वारा गाली गलौच मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323 , 506, 34 आइपीसी के तहत मामला पंजीबद्व किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।