जुआं खेलते चार जुआड़ी गिरफ्तार
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत गजरा नाला के पास अवैध रूप से जुआं खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक पाली मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गजरा नाला के पास पाली मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे रजत पिता सूर्यभान वर्मा 21 निवासी वार्ड क्रमांक 10 पाली सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 850 रूपये जप्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
दुर्घटना मामले मे बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय कोतवाली ग्राम भुण्डी मे विगत दिवस तेज गति से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए दुर्घटना गठित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया है कि अभ्या पिता श्रवण कुमार राय 5 निवासी ग्राम भुण्डी घर के सामने रोड पर खेल रहा था। इसी दौरान पीछे से लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुये ठोकर मार दी। इस हादसे मे मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मोटरसाइकिल एमपी 54 एमसी 4480 के चालक आशीष सोनी निवासी नरवार के खिलाफ धारा 279, 337, 184 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।