जुआं खेलते आधा दर्जन जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खलौंध मे अवैध रूप से जुआं खेलते आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक पथरहटा मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने डोंगरिया टोला वार्ड क्र.4 खलौंध मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे हरी प्रसाद पिता अकाली कोल 40 निवासी कोहका सहित 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 1070 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जुआं खेलते आधा दर्जन जुआड़ी गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements