नई दिल्ली। जर्मनी ने अनौपचारिक रूप से नई दिल्ली को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को आमंत्रित करने के अपने इरादे से अवगत कराया। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही भारत को बर्लिन से एक औपचारिक आमंत्रण मिलने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन 26 से 28 जून 2022 तक श्लॉस एल्मौ में होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी जल्द ही भारत को औपचारिक आमंत्रण भेजने वाला है। इस वर्ष के लिए जी 7 समूह का अध्यक्ष जर्मनी है, यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के हमले के बीच यह बैठक होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 के बाद से लगातार चौथी बार भारत को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके पहले फ्रांस ने 2019 में भारत को एक सद्भावना भागीदार के रूप में आमंत्रित किया था। साल 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैंप डेविड में जी 7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया था। इसके बाद यूके ने भारत को आमंत्रित किया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से प्रधानमंत्री मोदी यात्रा नहीं कर पाए थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।