जिला टीकाकरण अधिकारी की अपील, 18-44 वर्ग के लिए पंजीयन शुरू
उमरिया। कोरोना एक जानलेवा और संक्रामक महामारी है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़-भाड़ से दूर रहना, इससे बचाव के उपाय हैं परंतु इसका स्थाई इलाज मात्र वैक्सीनेशन ही है। अत: नागरिकों को अविलंब टीकाकरण कराना चाहिए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सीपी शाक्य ने बताया कि कोरोना जब गंभीर स्थिति में पहुंचता है तब अस्पतालों मे भी उतनी मदद नहीं मिल पाती क्योंकि इन दिनों पॉजिटिव रोगी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। जैसा कि हम सब देख रहे हैं, किसी मरीज को बेड नहीं मिलता, किसी को ऑक्सीजन नहीं मिलता, किसी को दवाई नहीं मिलती और परिजन इसी के लिए परेशान हो कर भटकते फि र रहे हैं, ऐसी असुविधा और परेशानी से बचने के लिए लोगों को समय पर ही अपना वैक्सीनेशन करा लेना चाहिए यह जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस तरह होगा पंजीयन
श्री शाक्य ने बताया कि आगामी 1 मई 2021 से जिला अंतर्गत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा यह प्रक्रिया 28 अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है। इसके लिए सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक ू222.ष्श2द्बठ्ठ.द्दश1.द्बठ्ठ पर पंजीकरण किया जा सकता है। संबंधित व्यक्ति को कोविड पोर्टल पर इस प्रक्रिया को करना होगा, इसके लिए सर्वप्रथम मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी उससे पोर्टल पर फिल करने पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें सारी जानकारियां भरनी होंगी यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद पंजीयन संपन्न हो जाएगा। निर्धारित दिनांक पर हितग्राही को टीका लगवाने संबंधित केंद्र पर पहुंचना होगा। टीकाकरण के लिए आधार कार्ड एवं एक मान्य फोटो का होना अनिवार्य है।
रोजाना 640 का लक्ष्य
जिले मे रोजाना 640 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है, जिनमे 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को 160 तथा 45 से ऊपर के 480 हितग्राहियों को टीका लगाने की बात विभाग द्वारा कही जा रही है।
इन-इन जगहों पर लगा टीका
स्वास्थ विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 28 अप्रेल को जिले कुल 53 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। जिनमे जिला चिकित्सालय उमरिया, उमरिया रेस्ट हाउस, चंदिया सीएचसी, करकेली पीएचसी, नौरोजाबाद पीएचसी और एसईसीएल, घुलघुली पीएचसी, हर्रवाह पीएचसी, बिलासपुर पीएचसी, कौडिया, चंादपुर, निगहरी, अमडी, चंदवार, आमाडोंगरी, झीकाताल, छांदाकला, सस्तरा, कोलोनी, रहठा, पठरहटा, बांका, बदेरी, मानपुर अंतर्गत मानपुर सीएचसी, धमोखर पीएचसी, इंदवार पीएचसी, अमरपुर पीएचसी, बिजौरी पीएचसी, ताला पीएचसी, सिगुडी, बल्हौड, देवगवां, खेरवा, बम्हनगवां, कुदरी, बमेरा, पनपथा, राखी, नरवार, डोड़का, बदार, कछैहा, असोढ, पिपरिया, बरबसपुर, रथेली, कछराटोला, पाली अंतर्गत पाली सीएचसी, चौरी पीएचसी, मलियागुडा एमपीईबी अमिलिहा बकेली, ओदरी एवं बडवाही शामिल हैं।
जीवन रक्षा के लिए लगवाएं टीका
Advertisements
Advertisements