जीवन के लिए जरूरी है स्वच्छता
स्वच्छता संवाद कार्यक्रम मे जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह नेे दिलाई शपथ
उमरिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता मे जनपद पंचायत मानपुर मे स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम अयोजन किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री ने उपस्थित जनों से स्वच्छता संवाद किया गया वही स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता रैली को रवाना किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। जिस तरह हम अपने शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखते है, ठीक उसी प्रकार हमें अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। वातावरण शुद्ध रहेगा तो हमें शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होगी। जहां पर स्वच्छता का वास होता है, वहां बीमारियां भी जन्म नही लेती है। उन्होने कहा कि अपने आस पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए प्रशासन का सहयोग करे एवं कचरे को निर्धारित स्थान पर फेंकें तथा दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करें तभी देश के प्रधानमंत्री जी परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकेगा।