जीपी कबीरपंथी नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रेक्षक
उमरिया। नगरीय निकायो के आम निर्वाचन 2022 हेतु जीपी कबीरपंथी आईएएस सेवा निवृत्त अरेरा कालोनी भोपाल को उमरिया जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है जिनका मोबाईल नंबर 9425176961 है। प्रेक्षक 5 जुलाई से 7 जुलाई तक एवं 12 जुलाई से 18 जुलाई तक उमरिया जिले मे रहेंगे। प्रेक्षक के आवश्यक व्यवस्था हेतु कमलाकर सिंह अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग को लायजनिंग आफीसर नियुक्त किया गया है।
संबल योजना के हितग्राहियों का सत्यापन कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया। समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों के समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के पत्रों का त्वरित निराकरण करनें के निर्देश दिए। उन्होने संबल योजना के शत प्रतिशत हितग्राहियों का सत्यापन करानें के निर्देश सहायक श्रम पदाधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत को दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम हेल्पलाईन का करें निराकरण
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विभिन्न विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि शिकायतों का निराकरण एल-1 स्तर पर ही संतुष्टिपूर्वक किया जाए। जिन विभागों के पास 10 से कम शिकायतें है उन विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी शत प्रतिशत शिकायतों का निराकरण कराएं। साथ ही जिन विभागों के पास 10 से अधिक शिकायतें है यथा उर्जा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, खाद्य विभाग आदि शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराएं।