विनर क्लब ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल, खिलाडिय़ों ने दिखाये हुनर
बांधवभूमि, उमरिया
जब दो टीमे खेलती है, तो जीत किसी एक की ही होती है। खेल मे सफलता से कहीं ज्यादा प्रदर्शन का महत्व है। जिस खिलाड़ी मे खेलभावना, सद्भाव और अनुशासन हो, वह आज नहीं तो कल सफलता के उत्कर्ष तक अवश्य पहुंचता है। उक्त आशय के विचार कांग्रेस नेता एवं पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह ने जिला मुख्यालय के स्टेडियम मे बरगद छांव एकता मंच द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर व्यक्त किये। टूर्नामेंट का फायनल उमरिया और विनर क्लब पाली के बीच खेला गया। जिसमे विनर क्लब की टीम पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 117 रन बनाये। 118 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनपीआरएस की टीम जवाब मे महज 68 रन ही बना सकी। इस तरह से विनर टीम ने कप पर कब्जा कर लिया। इस दौरान दोनो ही टीमो ने अपने हुनर से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। मैच के अम्पायर दीपक वर्मा औऱ जगदीश विश्वकर्मा रहे। जबकि आखों देखा हाल दीपम दर्दवंश, अरुण गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा व मोहित सेन ने सुनाया। इस अवसर पर बरगद छांव एकता मंच के पदाधिकारी, सदस्य तथा हजारों की संख्या मे खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।
विजेता-उपविजेता को दिया पुरूस्कार
प्रतियोगिता के फायनल मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थीं। समारोह की अध्यक्षता पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह ने की। जिनके द्वारा खिताब जीतने वाली पाली की टीम को कमेटी की ओर से नगद 31 हजार, कप तथा अन्य पुरुस्कार प्रदान किये गये। वहीं उपविजेता उमरिया की टीम को नगद 15 हजार, कप व विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया।
सफल आयोजन के लिये बधाई
प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए त्रिभुवन प्रताप ने सफल आयोजन के लिये जिले की बरगद छांव एकता मंच कमेटी को बधाई प्रेषित की। उन्होने कहा कि जीवन का प्रत्येक पल व्यक्ति को कोई न कोई सीख देकर जाता है। जीत और हार दोनो से ही व्यक्ति अनुभव हांसिल करता है। खिलाड़ी इन्हे आत्मसात कर आगे की तैयारी मे जुट जांय। श्री सिंह ने टूर्नामेंट मे हिस्सा लेने वाली टीमो उनके स्टाफ तथा आयोजन मे सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं आयोजन समिति ने भी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये नागरिकों का आभार जताया।
जीत-हार नहीं, प्रदर्शन सर्वोपरि
Advertisements
Advertisements