जीत के हीरो बने ये पांच खिलाड़ी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जिताई सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क, बांधवभूमि, सिडनी। रविवार को सिडनी में खेले गए दूसरे और निर्णायक मुकाबले को जीतकर भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। मैच में टॉस गंवाकर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 194/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर्स में ही 195 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के साथ-साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। ऐसे में आइए जानते हैं टीम इंडिया की इस जीत में कौन से वो पांच खिलाड़ी रहे मैच के हीरो?

शिखर धवन
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 36 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन की अर्धतकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए धवन और राहुल के बीच 56रन की साझेदारी हुई।

हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया की इस जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। पांड्या ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाईय़ पांड्या ने 22 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 42 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में उन्होंने दो छक्के लगाए।

विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 24 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

केएल राहुल
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 22 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

टी नटराजन
टी नटराजन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर्स में 20 रन नदेकर दो विकेट लिए। उन्होंने डार्सी शॉर्ट और रिजा हेंड्रिक्स को अपना शिकार बनाया।

Advertisements
Advertisements

9 thoughts on “जीत के हीरो बने ये पांच खिलाड़ी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जिताई सीरीज

  1. Howdy! This is often form of off matter but I need some advice from a longtime website. Is it quite challenging to setup your very own blog site? I’m not pretty techincal but I can determine matters out pretty quick. I’m thinking about earning my own but I’m not sure where by to start out. Do you’ve got any points or suggestions? Lots of many thanks probduo.se/map2.php svart kl?¤nning fest

  2. Good day! This can be type of off subject matter but I want some assistance from an established web site. Is it hard to set up your own private web site? I’m not extremely techincal but I am able to determine matters out very speedy. I’m serious about putting together my very own but I’m undecided the place to get started on. Do you’ve any Strategies or recommendations? Many thanks

  3. Many thanks quite a bit for sharing this with all of us you really figure out Anything you’re Talking about! Bookmarked. Please also stop by my Internet site =). We might have a hyperlink alternate arrangement in between us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *