जीएसटी के विरोध मे ‘कैट’ का भारत बंद 26 को

कानून की खामियों से परेशान व्यापारी चाहते हैं समाधान
उमरिया। जीएसटी मे कई प्रकार के संशोधन होने से यह एक जटिल कर प्रणाली बन कर रह गई है। व्यापारियों को मामूली गलती पर लाखों का जुर्माना लग रहा है। इतना ही नहीं बिल की खामी पर माल व वाहन भी जप्त किया जा सकता है। अधिकारियों को यह अधिकार हैं कि वे बिना नोटिस दिए व्यापारियों का जीएसटी नंबर रद्द कर सकते हैं। इन पेचीदगियों के कारण हर व्यापारी परेशान है, वे इसका ठोस समाधान चाहते हैं, पर कोई भी उनकी सुनने को तैयार नहीं हैं। इन्ही मुद्दों को लेकर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आगामी 26 फ रवरी को भारत बंद का आह्वान किया है। संस्था के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी एवं सचिव अश्वनी वाधवा ने बताया है कि कैट के बंद को जिला व्यापार एवं उद्योग संघ एवं जिला दवा संघ व चेंबर ऑफ कॉमर्स उमरिया का भी समर्थन हासिल है। उन्होंने जिले के समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील की है 26 फ रवरी को दोपहर 2 बजे तक अपनी दुकाने बंद कर सहयोग प्रदान करें। इस संबंध मे गत 24 फरवरी को व्यापारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से खेमचंद कोटवानी, कीर्ति सोनी, आशीष जायसवाल, राहुल अग्निहोत्री, अमित छतवानी, दीपक गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राहुल सिंह, उपेंद्र गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, भीषम सचदेव, द्वारिका सचदेव, अश्वनी वाधवानी, मनीष जयसवाल, सन्नी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *