जीआरपी पुलिस ने पकड़ा 40 किलो गांजा

उड़ीसा से लाकर शहडोल में थी खपत करने की तैयारी
शहडोल/सोनू खान। जीआरपी पुलिस को बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ने में सफलता मिली है। जीआरपी पुलिस ने इस मामले में एक पुरुष आरोपी सहित दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 40 किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्यवाही गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 2-3 में जांच के दौरान की गई। एक आरोपी अनेज उर्फ अनुज पटेल 30 साल निवासी बरही जिला कटनी तथा एक महिला आरोपी 30 वर्षीय निवासी छतरपुर तथा एक चंदिया जिला उमरिया निवासी 19 वर्षीय महिला के पास मौजूद तीन ट्राली बैग संदिग्ध अवस्था में मिले। तलाशी ली गई जिसमें 2 ट्राली में 15–15 किलो तथा 1 में 10 किलो गांजा बरामद हुआ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है। इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका उप निरीक्षक दलित बढ़ाई सहायक उपनिरीक्षक जेठू सिंह आरक्षक प्रीति विश्वकर्मा रवि सिंह राम लोटन भीम शार तोमर मैं महत्वपूर्ण भूमिका इस कार्यवाही में निभाई है।
इधर भी गांजे की कार्यवाही 
सोहागपुर पुलिस ने भी गांजे की कार्यवाही की है पुलिस ने बताया कि 2 महिलाओं को 2 ट्राली बैग के साथ कोनी मुड़ना नदी के पास से पकड़ा है जिनके ट्राली बैग की तलाशी लेने पर 24 किलोग्राम गांजा मिला है सुहागपुर पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं उमरिया जिले की है जिसमें हेमा राव व केता शर्मा शामिल है जिनके खिलाफ पुलिस ने एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
धनपुरी पुलिस ने चोरी के सामान सहित 5 चोरों को  किया गिरफ्तार
शहडोल। जिले की धनपुरी पुलिस ने 5 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में चोरी किया गया सामान बरामद किया है। धनपुरी पुलिस ने बताया कि फरियादी डाॅक्टर रंजीत सिंह उम्र 32 साल निवासी पांडवनगर शहडोल ने रिपोर्ट किया था कि  अज्ञात चोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेम्हौरी के दरवाजे का ताला तोडकर कमरे के अन्दर घुसकर अस्पताल में रखे एक इनवटर, बैटरी, प्रिंटर,  स्पीकर सिस्टम चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने बताया कि दौरान विवेचना के दौरान आरोपी कमलेश उर्फ केमलू चौधरी तथा सुनील उर्फ सोनू प्रजापति को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका एक इनवटर्र, दो बड़ी बैटरी, प्रिंटर कम फोटोकापी स्कैनर जप्त किया गया था तथा आरोपियो से पूछताछ की गई थी जो उक्त आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को अपने साथी मनोज पाल, कुबेर पाल, दीपेश प्रजापति तथा दीपक चक्रवैश के साथ मिलकर चोरी करना बताये थे तथा आरोपी मनोज पाल, कुबेर पाल, दीपेश प्रजापति तथा दीपक चक्रवैश घटना दिनांक से फरार हो गये थे जो कि तब से ही उक्त आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिस पर कल 10 मार्च 2022 को मुखबिर सूचना पर आरोपी मनोज पाल पिता शोभित पाल एवं कुबेर पाल पिता छबिलाल पाल दोनो निवासी ग्राम बेम्होरी को उनके गाँव बेम्होरी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पता चला कि साथी आरोपी दीपक चक्रवैश पिता विजय बहादुर चक्रवैश निवासी बंगबार कालोनी के द्वारा उक्त माल बैटरी को चोरी के बाद परिवहन करने एवं बेचने के लिये ले जाने पर आरोपी दीपक की तलाश पतारसी कर 10 मार्च को ग्राम रूंगटा थाना अमलाई से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से शेष माल दो नग इनवटर्र बैटरी एक्साइड बाॅस कम्पनी की कीमती 15,000 रूपये जप्त की गई है। पुलिस ने बताया कि दौरान पूछताछ आरोपियों से कुछ नये तथ्य के खुलासे हुये है जिनके संबंध में तफ्तीश जारी है। बाद पूछताछ तीनो आरोपियों को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा मामले में अभी एक आरोपी दीपेश प्रजापति एवं अन्य घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है। उक्त कायर्वाही पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के कुशल मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) धनपुरी राघवेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल के साथ सउनि राजा भइया बागरी, राजेन्द्र तिवारी, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, आर. मनोज कुमार, रामजी गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *