जिले मे 7 अगस्त से अन्न उत्सव

जिले मे 7 अगस्त से अन्न उत्सव
उमरिया। प्रदेशवासियों को गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न मुहैया कराने के मकसद से राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का संचालन किया जाना है। जिसके तहत आगामी 7 अगस्त से उचित मूल्य की दुकानो पर परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच किलो अनाज एक रूपये की दर से उपलब्ध होगा। इसके अलावा कोविड काल मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्र परिवारो को अप्रैल से माह नवंबर 2021 तक प्रति व्यक्ति पांच किलो के मान से निशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अन्न उत्सव के दौरान जिले मे संचालित 260 दुकानो मे नोडल अधिकारी एवं प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे अनाज का वितरण 10 किलो के बैग मे किया जाएगा। वहीं निशक्त जनो को अनाज घर पहुंचाने की योजना है। बताया गया है कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

समय-सीमा की बैठक कल
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक 2 अगस्त को जिला पंचायत सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक मे अधिकारियों से अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक वर्चुअल आयोजित नहीं होगी। समस्त अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित नहीं होंगे और न ही प्रतिनिधि भेजेंगे।

योजनाओं के प्रगति की समीक्षा 2 अगस्त को
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे शासन द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक 2 अगस्त को सायं 5 बजे जिला पंचायत के सभागार मे आयोजित की गई है। बैठक में बैंक के माध्यम से संचालित समस्त विभागों की योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक मे समस्त विभाग बैंकों के माध्यम से संचालित समस्त, योजनाएं , स्वरोजगार, हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित मे रहना सुनिश्चित करेगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *