जिले मे 4 लाख 80 हजार 5 मतदाता

जिले मे 4 लाख 80 हजार 5 मतदाता
पुनरीक्षण के बाद दोनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो मे सूची का प्रकाशन
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के 4 लाख 80 हजार 5 मतदाता आने वाले विधानसभा चुनाव मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को समस्त बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। वहीं कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक के दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदाता सूची की प्रतियां प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, कमलेश पुरी ईआरओ 90 मानपुर,  तहसीलदार सतीश सोनी, दिलीप सोनी एईआरओ 90 मानपुर, केडी पनिका एईआरओ 90 मानपुर, कर्तव्य अग्रवाल एईआरओ 89 बांधवगढ, आशीष शर्मा प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, राघवेंद्र पटेल नायब तहसीलदार ताला, मानपुर, भाजपा से धनुषधारी सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अजय सिंह, बसपा से केशव वर्मा, आप पार्टी से अशोक कुमार राय, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया, दिलीप श्रीवास्तव, गणेश सोनी आदि उपस्थित थे।
मानपुर मे 314, बांधवगढ़ मे 271 बूथ
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि जिले मे इस बार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 585 है। जिसमे मानपुर के 314 तथा बांधवगढ़ के 271 बूथ शामिल हैं। विगत विधानसभा चुनाव 2018 मे बांधवगढ़ मे 269 तथा मानपुर मे 308 सहित जिले मे बूथों की कुल संख्या 577 थी, जो बढ़ कर अब 585 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक मतदाताओं की सुविधा, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश तथा अन्य तकनीकी परिस्थितियों के बाद मतदान केन्द्रों की संख्या मे कमी या बढ़ोत्तरी की जाती है।
कहां, किनकी, कितनी संख्या
महिला मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या पुरूषों के मुकाबले अभी भी कम है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मानपुर मे महिला 122114, पुरूष 128803 मिला कर 250917 वोटर हैं, वहीं बांधवगढ़ मे 112414 पुरूष व 116672 महिला कुल 229088 मतदाता हैं। 80 प्लस के उम्रदराज वोटरों की गिनती मानपुर मे 2749, बांधवगढ मे 2662, कुल 5411 है। इसी तरह दिव्यांगों की कुल संख्या 3467 है। सर्विस वोटर कुल 226 हैं। इनमे बांधवगढ़ मे 134 और मानपुर 92 बताये गये हैं। इसी के सांथ मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन हो चुका है। बताया गया है कि मतदाता सूची का प्रकाशन प्रात: 10 बजे जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र, 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर मे सभी मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया है। साथ ही संबंधित बीएलओं द्वारा मतदाता सूची का मतदान केन्द्रों मे वाचन भी किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव इसी के अनुसार कराये जायेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *