जिले मे 21 स्थानों पर शराब के अवैध कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन मे अवैध शराब के विरूद्ध जारी अभियान के तहत गत दिवस जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे 21 स्थानों पर कार्यवाही कर बड़े पैमाने पर सामग्री बरामद की गई है। इस दौरान जिले के थाना मानपुर क्षेत्र मे 3 स्थानो से 6 लीटर महुआ शराब व 38 पाव देशी प्लेन जप्त की गई। वहीं चंदिया क्षेत्र मे 2 स्थानो से 13 लीटर महुआ शराब, थाना कोतवाली क्षेत्र मे 5 स्थानो से 50 लीटर महुआ शराब, थाना इंदवार क्षेत्र मे 5 स्थानो से 45 लीटर महुआ शराब, थाना नौरोजोबाद क्षेत्र मे 3 स्थानो से 18 लीटर महुआ शराब तथा थाना पाली क्षेत्र मे मुखबिर की सूचना अनुसार 3 स्थानो पर कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 22 लीटर महुआ शराब जप्त की गई। अभियान के तहत 21 आरोपियों से कुल 154 लीटर महुआ तथा 38 पाव देशी प्लेन अवैध शराब जप्त की गई है। साथ ही सभी के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ग्राहकों से ज्यादा कीमत वसूलने पर मानपुर शराब दुकान सील
बांधवभूमि, मानपुर
ग्राहकों को तय कीमत से महंगी शराब बेचने पर नगर की अंग्रेजी शराब दुकान को एक दिन के लिए सील कर दिया गया है। बताया गया है कि दुकान मे लगातार ज्यादा दामों पर ब्रांड विक्रय की शिकायतें सामने आने पर कलेक्टर डॉ.केडी त्रिपाठी के निर्देशानुसार टेस्ट परचेज़ कराई गई। इस दौरान मानपुर अंग्रेजी शराब दुकान मे 20 फीसदी से अधिक मुनाफा कमाने की बात सामने आई। जिस पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी द्वारा रविवार को एक दिवस के लिए दुकान सील करा दी गई। गौरतलब है कि इसके पहले उमरिया और चंदिया की दुकाने भी इसी वजह से सील की जा चुकी हैं।