बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा आगामी 20 जुलाई को जिले मे प्रवेश करेगी। इस यात्रा को सफल बनाने के लिये प्रदेश संगठन ने आदिवासी नेता बाला सिंह तेकाम को प्रभारी नियुक्त किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी श्री तेकाम ने बताया कि निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार स्वाभिमान यात्रा 20 जुलाई 23 को 9 बजे जिले की सीमा सोन नदी पुल बल्हौड पहुंचेगी, जहां उसका भव्य स्वागत किया जायेगा। तत्पश्चात सीधी पेशाब कांड से व्यथित आदिवासी समाज द्वारा परंपरागत शुद्धीकरण कार्यक्रम एवं नुक्कड सभा का आयोजन होगा। जहां से यात्रा सेमरा, मानपुर, बिजौरी, खिचकिडी, चौरी और बकेली आयेगी, यहां पर भी आदिवासी सभायें होंगी। बताया गया है कि आदिवासी स्वाभिमान यात्रा सीधी जिले की धौहनी विधानसभा क्षेत्र से प्रारंभ हो कर झाबुआ तक जायेगी। यात्रा का नेतृत्व मप्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, आदिवासी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष रामू टेकाम एव महिला आदिवासी कांग्रेस की प्रांताध्यक्ष चन्द्रा सरवटे द्वारा किया जा रहा है। यात्रा प्रभारी बाला सिंह तेकाम ने जिले के समस्त आदिवासियों तथा कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे शामिल हो कर प्रदेश व्याप्त आदिवासी उत्पीडऩ व अत्याचार के विरोध को शक्ति प्रदान करें।
जिले मे 20 जुलाई को जिले मे प्रवेश करेगी कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा
Advertisements
Advertisements