उमरिया। जिले मे कल कोरोना के 5 नये मामले सामने आये हैं। इन्हे मिला कर अब इसकी संख्या 121 तक जा पहुंची है। कोविड-19 के जिला प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले मे 5 मरीज चिन्हित किये गये हैं। जिनमे शहर की दो महिला, एक पुरूष तथा नौरोजाबाद क्षेत्र के 2 पुरूष शामिल है। कल 3 लोग बीमारी से स्वस्थ हो कर अपने घरों के लिये रवाना हुए। श्री सिंह ने बताया कि जिले मे अब तक 2 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है वहीं 75 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 44 का विभिन्न कोविड-केयर सेंटरों मे उपचार किया जा रहा है।
पठारी कला कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पठारी कला में विगत 21 दिनों का फालोअप पूरा करने के पश्चात लैब द्वारा कोरोना पाजिटिव संक्रमण वाले व्यक्ति चिन्हित नही होने पर 25 अगस्त 2020 से कटेंनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है।
जिले मे 121 कोरोना मामले
Advertisements
Advertisements