जिले मे 116858.2 टन धान का उपार्जन

जिले मे 116858.2 टन धान का उपार्जन

41 केन्द्रों मे 19176 किसानों ने बेंची उपज, आज अंतिम दिन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले मे अब तक 116858.2 एमटी धान का उपार्जन किया गया है। जबकि 97208 टन अनाज भण्डारण कर दिया गया है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक खरीफ  विपणन वर्ष 2023-24 मे समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये बनाये गये 41 केन्द्रो पर 18 जनवरी तक 19176 किसानों ने अपनी उपज का विक्रय किया है। आज धान उपार्जन का अंतिम दिन है। गौरतलब है कि इस वर्ष कुल 21 हजार 382 कृषकों ने अपना पंजीयन कराया था, जिसमे से 20 हजार 101 किसानों द्वारा धान विक्रय के लिये स्लॉट बुकिंग की गयी है।

खातों मे पहुंचे 170.44 करोड़ 
विभागीय जानकारी के अनुसार जिले मे अब तक 255.10 करोड रूपये की धान क्रय की गई है। जिसमे से 13173 किसानों को 170.44 करोड रूपये का भुगतान उनके बैंक खातों मे कर दिया गया है। शेष किसानों को धान विक्रय की राशि के भुगतान के लिये निरंतर ईओपी प्राप्त हो रहे है, सांथ ही उनकी राशि निरंतर खातों मे पहुंच रही है।

केन्द्रों मे पहुंचें किसान
बताया गया है कि सभी उपार्जन केन्द्रों मे आज 19 जनवरी तक धान की खरीदी की जायेगी। केन्द्र के प्रबंधकों, प्रभारी, आपरेटर्स को अंतिम दिवस स्लॉट बुक करने वाले किसानो से उनकी फसल उपार्जित करने के निर्देश दिये गये हैं। अमले से कहा गया है कि फसल के साथ उपस्थित कृषकों को सर्वेयर द्वारा धान की गुणवत्ता चेक करने के उपरांत गुणवत्तापूर्ण होने पर टोकन पर्ची दी जाय, ताकि उन्हे किसी प्रकार की दिक्कत न हो। जिले के समस्त इच्छुक एवं पंजीकृत किसानो से के्र्रद्रों मे नियत अवधि तक अपनी धान का विक्रय कर शासन की योजना का लाभ लेने का आग्रह किया गया है।

हितग्राहियों को दिलायें उज्जवला का लाभ
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वंचित परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन जारी करने एवं योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एक बैठक का आयोजन डिप्टी कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी इंगले की अध्यक्षता मे हुआ। तहसील सभागार मे जिला आपूर्ति अधिकारी ने अधिकारियों को संबंधित गैस एजेन्सियों के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों अथवा ग्राम पंचायत मुख्यालयों शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि शिविरों मे पीवीजीटीएस के बैगा परिवारों तथा योजनान्तर्गत छूटे हुए सभी पात्र परिवारों के ई केवायसी आवेदन भर कर उन्हे लाभान्वित किया जाय। बैठक मे बताया गया कि भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विभाग की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को शामिल किया गया है। अत: ग्रामीणो को जन कल्याणकारी योजनांओं की जानकारी देते हुए हितग्राहियों का चयन किया जाय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *