उमरिया। जिले मे इस वर्ष अब तक 1015.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। बीते 24 घण्टे में 7.5 एमएम बारिश हुई है। बताया गया है कि इस दौरान बाधंवगढ मे 15.8 तथा पाली मे 6.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे 1 जून 2020 से 29 अगस्त 2020 तक बाधंवगढ मे 1157.1 मिमी, मानपुर मे 924.4 तथा पाली मे 963.4 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान बाधंवगढ मे 955.9, मानपुर मे 884.1 एवं पाली में 802.2 एमएम औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।
जिले मे 1015.9 मिमी वर्षा
Advertisements
Advertisements