जिले मे 10वीं के 8279 तथा 12वीं के 6458 छात्र 

जिले मे 10वीं के 8279 तथा 12वीं के 6458 छात्र 

हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के लिये जिले मे बनाये गये 53 केन्द्र

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई है। ये परीक्षायें क्रमश: 6 तथा 5 फरवरी को प्रारंभ होंगी। जिले मे इस बार कक्षा दसवीं के 8066 नियमित तथा 213 स्वाध्यायी मिला कर कुल 8279 और 12वीं के 6137 नियमित एवं 321 स्वाध्यायी समेत कुल 6458 छात्र पंजीकृत हैं। जिनकी परीक्षा के लिये 53 केन्द्र बनाये गये हैं। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि 50 परीक्षा केन्द्रों मे नियमित एवं 3 मे स्वाध्यायी छात्र परीक्षा देंगे। 47 परीक्षा केन्द्रों दोनो कक्षाओं की परीक्षा होगी जबकि 6 मे सिर्फ हाईस्कूल की परीक्षा संचालित की जायेगी।

परीक्षा कार्य मे लापरवाही क्षम्य नहीं: कलेक्टर
गत रविवार को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता मे सभी कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केंद्र अध्यक्षों की समीक्षा बैठक एवं एमपीबीएसई सीआर मोबाईल एप की प्रशिक्षण कार्यशाला स्थानीय पीटीएस सभागार मे आयोजित की गई। बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार मंडल द्वारा विकसित एमपीबीएसई सीआर मोबाइल एप का उपयोग केवल कलेक्टर प्रतिनिधि ही करेंगे। हाईस्कूल एवं हाई सेकेंडरी परीक्षा कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केंद्र अध्यक्ष संपन्न करायेंगे। मण्डल के निर्देशों का पालन नहीं करने या परीक्षा की गोपनीयता भंग किये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा कार्य मे संलग्न लोक सेवक सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करना सुनिश्चित करें। परीक्षा कार्य मे कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवससर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक संचालक शिक्षा इला तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। वहीं ई गवर्नेंस के प्रबंधक द्वारा एमपीबीएसई सीआर मोबाइल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया।

नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा मे नकल पर रोक के लिए कई दिशा निर्देेश जारी किये गये हैं। इस बार प्रश्नपत्रों के बंडलों को थानों से निकालने और वितरित करने के दौरान विशेष सुरक्षा बरती जायेगी। प्रश्नपत्रों के साथ कोरी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण क्रमांक वार किया जाएगा। उत्तर पुस्तिका की सिलाई उखड़ी, टूटी या कम पेज की होने पर इसे किसी भी विद्यार्थी को वितरित नहीं किया जायेगा। ऐसी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन नहीं होगा, बल्कि नकल प्रकरण मे दर्ज होगा। परीक्षा केंद्र पर प्रतिदिन उपयोग की जाने वाली उत्तर पुस्तिका पर आवश्यक पद मुद्रा अंकित कर तैयार करना होगा। माशिम मे निर्देश दिये हैं कि परीक्षा केंद्रों मे सारी व्यवस्थायें परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले कर ली जांय।

रोल नंबर मिलान के बाद सील होंगे बंडल
माशिम ने निर्देर्शित किया है कि केंद्राध्यक्ष प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल सील्ड किए जाने से पहले विद्याॢथयों द्वारा अंकित रोल नंबर का जांच-मिलान करें। नंबर मे कांट-छांट होने पर उपस्थिति पत्रक से मिलान कर सही रोल नंबर अंकित करने के बाद ही बंडल सील्ड किया जाए। मूल्यांकन के दौरान कांट-छांट के प्रकरण पाए जाने पर संबंधित केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। गाईड लाईन मे कहा गया है कि ओएमआर शीट सहित उत्तर पुस्तिका पर विद्याॢथयों द्वारा भरी जाने वाली जानकारी की जांच की जाय कि उनके द्वारा ओएमआर शीट पर सही गोलों को बाल पेन काले या नीले से ही किया है या नहीं। अमूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल निर्धारित थाने मे एवं नकल प्रकरण की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल संकलन केंद्र पर निर्धारित समय पर जमा किये जायेंगे।

दो फरवरी तक पहुंच जायेंगे प्रश्नपत्र
कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रश्नपत्र जिले की समन्वयक संस्थाओं से एक व दो फरवरी को परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों मे पहुंचाए जाएंगे। इस बार प्रश्र-पत्रों मे पिछले साल से अलग कोङ्क्षडग की गई है। साथ ही चार सेट बनाए जाएंगे। हालांकि प्रश्नपत्र एक ही होंगे, लेकिन उनका क्रम बदला गया है। इस बार सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं मे बार कोड भी होंगे। पांच फरवरी से आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए विद्याॢथयों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र एमपी आनलाइन के पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन पत्र के एप्लीकेशन आइडी के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में कोई भी जानकारी माशिमं की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *