जिले मे सुधारे गये 40 हेण्डपंप
उमारिया। जिले मे पेयजल समस्या का निराकरण करते हुये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा 16 मई 2022 को 40 हेण्डपंपों का सुधार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री एचएस धुर्वे ने बताया कि इस दौरान विकासखण्ड करकेली के ग्राम किरनताल खुर्द, किरनताल कला, ददरी, कोयलारी, चांदपुर, बिलासपुर, कुर्रिहा, डगडौआ, उजान, सिंघवाड़ा, मसूरपानी, धवईझर, पठारी कला, पठारी खुर्द, विकासखण्ड मानपुर के ग्राम धमोखर, बरबसपुर, रायपुर तथा विकासखण्ड पाली के ग्राम बड़वाही, पतनारकला, बरबसपुर, पहडिय़ा, शाहपुर, जमुड़ी, चौरी मे संधारण कार्य किया गया।