जिले मे सिर्फ तीन दिन का वैक्सीन

जिले मे सिर्फ तीन दिन का वैक्सीन
रूक सकता है कोरोना का टीकाकरण, अब तक लगे 51013 डोज
उमरिया। जिले मे कोरोना वैक्सीन का स्टॉक तेजी से कम हो रहा है। हलांकि अभी भी करीब 7 हजार वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं, परंतु यह मात्रा दो या तीन दिन के लिये भी पर्याप्त नहीं है। इस दरम्यिान यदि नया लॉट नहीं आया तो वैक्सीनेशन का कार्य रूक सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक नागरिकों को 51 हजार 13 कोरोना वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं। इनमे 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को 19340 प्रथम तथा 981 द्वितीय डोज, 45 से 60 वर्ष को 22349 पहला तथा 374 दूसरा डोज लगाया गया है। इस तरह फ्रण्टलाईन वर्कर को 2081 पहला तथा 1254 दूसरा एवं हेल्थकेयर वर्कर्स को 2675 पहला और 1959 को दूसरा डोज लगाया गया है।
वैक्सीनेशन पर विशेषज्ञों का जोर
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश के सांथ उमरिया जिले मे भी कोहराम मचा रखा है। पिछले एक सप्ताह से जिले मे हजार से ऊपर नये मामले आये हैं, जबकि बीमारी से दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारों का मानना है कि कोविड वैक्सीन कोरोना वायरस से बचाव का एक बेहतर विकल्प है। यह इम्यूनिटी को बढ़ाती है और संक्रमण से लडऩे मे सुरक्षा प्रदान करती है। यही कारण है कि सरकार ने तेजी से वैक्सीनेशन का अभियान शुरू कर दिया है और लोगों को इसके लिये लगातार प्रेरित किया जा रहा है।
दो डोज आवश्यक
एक्सपर्ट के अनुसार जो लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और उन्होंने इसकी वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, उनमें कोविड-19 से लडऩे की क्षमता आ जाती है और दोबारा संक्रमित होने का खतरा बेहद कम हो जाता है। लिहाजा शरीर मे इम्यूनिटी विकसित हो, इसके लिए इन टीकों के दो डोज जरूरी बताया गया है।
फिर भी मास्क है जरूरी
हलांकि विशेषज्ञों ने टीके लगने के बाद भी संक्रमण होने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
उनका मानना है कि ये महामारी लंबे समय तक चलेगी इसलिए सिर्फ टीकाकरण पर निर्भर न रहें और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें। वो लोग भी मास्क पहनें जिन्हें टीका लग चुका है, क्योंकि एक डोज आपको पूरी तरह से वायरस से सुरक्षित नहीं कर सकता। सभी नागरिक स्वयं जागरूक रहें और दूसरों को भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहें।
अभी नहीं आये नये निर्देश
आगामी 1 मई से 18 वर्ष आयु के ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाये जाने की खबरें अखबारों और न्यूज चैनलों के माध्यम से सामने आ रही हैं, परंतु अभी तक विभाग की ओर से इस तरह का कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।
डॉ. सीपी शाक्य
कोविड टीकाकरण अधिकारी, उमरिया

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *