जिले मे वैक्सीन खत्म !
टीकाकरण का काम रूका, स्वास्थ्य विभाग को सप्लाई का इंतजार
उमरिया। जिले के नागरिकों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिये उपयोग आने वाली वैक्सीन का स्टाक खत्म हो जाने से टीकाकरण का कार्य रूक गया है। कल शुक्रवार को मात्र 288 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। सूत्रों के मुताबिक अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया मे सिर्फ 10 टीके बचे हुए हैं। हलांकि शाम को हुई स्वास्थ्य विभाग की वीडियो कांफे्रन्सिंग मे बताया गया है कि टीकों की नई खेप भोपाल से रवाना हो रही है जिसके आज जबलपुर पहुंचने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों को जबलपुर वाहन भेज कर वैक्सीन कलेक्ट कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि शुरूआत मे जिले मे कोवीशील्ड एवं कोवेक्सीन नामक दो वेक्सीन उपलब्ध थी। इनमे से कोवैक्सीन पहले ही खत्म हो चुकी थी। अब कोवीशील्ड का स्टाक भी समाप्त हो गया है।
लगाये गये 29 हजार टीके
ज्ञांतव्य हो कि जिले मे सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स से वैक्सीनेशन के अभियान की शुरूआत हुई थी। जिसके बाद फ्रण्ट लाईन वर्कर और 45 से 59 वर्ष के रोगग्रसित लोगों, तत्पश्चात 60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकोंं का टीकाकरण किया गया। वर्तमान मे 45 से ज्यादा आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीके लगाये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अब तक जिले मे 29 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं।
11 से 14 तक टीकाकरण उत्सव
बताया गया है कि कल 11 अप्रेल से प्रदेश मे टीकाकरण उत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान 14 तारीख तक प्रत्येक जिले मे प्रतिदिन 4 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य शासन द्वारा दिया गया है। इस लिहाज से स्वास्थ्य विभाग को 4 दिन मे 16 हजार वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी।
जिले मे कल टीके का सटॉक समाप्त हो गया है। सूचना मिली है कि वैक्सीन की नई खेप आज जबलपुर पहुंच जायेगी। जिसे उमरिया तक लाने की व्यवस्था की जा रही है।
डा.सीपी शाक्य
कोविड टीकाकरण अधिकारी
उमरिया
anchlee 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=samarama.HOT-Transexuelle-Baise-Black-Shemale