कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की टीका लगवाने की अपील
उमरिया। कोविड-19 वैक्सीनेशन के अगले चरण मे कल एक अप्रैल, 2021 से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले मे 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड -19 वैक्सीनेशन की सुविधा मिलना प्रारंभ हो गई है। नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों मे पहुंचकर टीके लगवाये जा सकते है। कलेक्टर ने जिलावासियों से अपील की है कि अवसर का लाभ उठाते हुए टीकाकरण अवश्य कराए। जिले मे वैक्सीनेशन के लिए 46 केंद्र बनाए गए है जिसमें करकेली जनपद पंचायत मे जिला चिकित्सालय उमरिया 1 एवं 2, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली, नौरोजाबाद, घुलघुली, बिलासपुर, हर्रवाह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया, उप स्वास्थ्य केंद्र सस्तरा, निगहरी, चांदपुर, झींकताल, रहठा, बांका, चंदवार, आमाडोंगरी, कौडिया, कालोनी, कछरवार, पथरहठा, अमडी तथा बडेरी, छांदाकला में टीकाकरण किया जाएगा। मानपुर जनपद पंचायत मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताला, अमरपुर, धमोखर, इंदवार, बिजौरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र बरबसपुर, सिगुडी, पिपरिया, बल्हौड, बस्कुटा, चंसुरा, रथेली, पनपथा में वैक्सीनेंशन की सुविधा उपलब्ध है। पाली जनपद पंचायत मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरी तथा जमुडी में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली, उप स्वास्थ्य केंद्र रथेली, घुनघुटी, अमिलिहा, चंदनिया, बडवाही तथा मलियागुडा मे टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।
जिले मे वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 46 केंद्र
Advertisements
Advertisements