जिले मे विभिन्न स्थानो पर किया जा रहा टीकाकरण का कार्य

उमरिया। जिला टीकाकरण अधिकारी सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 18 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियो का टीकाकरण का कार्य निरंतर रूप से जारी है। उन्होने बताया कि 16 जून को कन्या हायर सेकेण्डरी तथा रेल्वे स्टेशन में टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इसी तरह ग्राम पंचायत भरौला मे टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बिना मास्क पहने लोगों पर की गई कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव स्वयं सड़को मे उतरकर लोगों से मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील कर रहें हैं इसके बावजूद लापरवाह लोग प्रशासन की अपील को नजरअंदाज कर बेखौफ बिना मास्क के घूम रहे हैं और स्वयं तथा दूसरों को खतरे मे डाल रहें हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कलेक्टर द्वारा कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। राजस्व विभाग और नगर पालिका उमरिया द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार बांधवगढ़ आशीष चतुर्वेदी और नगर पालिका सीएमओ शशि गढ़पाले के नेतृत्व मे बिना मास्क घूमते पाये जाने पर तथा एक स्थान मे 6 से अधिक व्यक्तियों के पाये जाने पर 1700 रूपये का जुर्माना किया गया। नायब तहसीलदार चतुर्वेदी द्वारा बाजार मे दुकानदारों से अपील की गई है कि वे जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें, बिना मास्क पहने ग्राहकों को दुकान मे प्रवेश न दें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोरोना से बचाव मे सहयोग करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *