संपूर्ण टीकाकरण की ओर अग्रसर जिला, कलेक्टर की पहल के आ रहे सकारात्मक परिणाम
उमरिया। जिले मे अब तक 7 लाख 10 हजार 764 लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं। इनमे 4 लाख 57 हजार 166 प्रथम तथा 2 लाख 53 हजार 598 द्वितीय डोज शामिल हैं। कुल मिला कर विगत महीनो से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा की गई कड़ी मेहनत के नतीजे अब सामने आ रहे हैं और जिला तेजी से संपूर्ण टीकाकरण की दिशा मे अग्रसर है। इस बीच बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत शाम तक 13 हजार 506 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 24 नवंबर तथा 1 दिसंबर को भी टीकाकरण का महा अभियान आयोजित किया जाएगा।
घर-घर जाकर वैक्सीनेशन
कोविड टीकाकरण अभियान के तहत द्वितीय डोज से छूटे व्यक्तियों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 2, 4, 9, 12 और 13 मे डोर टू डोर टीकाकरण किया गया। इसके अलावा मलेरिया आफिस, जिला अस्पताल, यातायात थाना, परियोजना आफिस मे प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित हितग्राहियों को भी टीकाकृत किया गया।
ताला बैरियर पहुंचे कलेक्टर
इस बीच कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बांधवगढ नेशनल पार्क मुख्यालय के ताला बैरियर पहुंच कर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। उन्होंने मानपुर, इंदवार तथा अमरपुर का भी दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
अधिकारियों ने संभाला मोर्चा
अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मानपुर एवं पाली ने टीकाकरण केन्द्रोंं का निरीक्षण किया गया। इसी तरह मुख्य नगर पालिका परिषद उमरिया, नौरोजाबाद, पाली एवं चंदिया द्वारा अपने स्टाफ के साथ टीकाकरण केन्द्रों की निगरानी की गई। विकटगंज बैरियर मे सीएस उर्वेदी कमाण्डेंट, चंदिया फारेस्ट बैरियर मे अनिल चोपड़ा संभागीय परियोजना प्रबंधक वन विकास निगम उमरिया, ताला बैरियर मे अभिषेक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ टाईगर रिजर्व तथा चंदनिया बैरियर पाली मे विजय सिंह आबकारी उप निरीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ के सांथ मौजूद रह कर व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया।
जिले मे लगे 710764 कोरोना के टीके
Advertisements
Advertisements