जिले मे मनेगा आनंद उत्सव

जिले मे मनेगा आनंद उत्सव
14 से 18 जनवरी तक होंगे आयोजन, कलेक्टर ने की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
राज्य सरकार के निर्देशानुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी से 28 जनवरी तक जिले भर मे आनंद उत्सव मनाया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों तथा नगरीय निकायों मे संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी नोडल अधिकारी होंगें। आनंद उत्सव का उद्देश्य लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाना है, जिससे उनके जीवन मे नये उत्साह का संचार हो सके। इसके लिए जिले भर मे तीन-चार पंचायतों के कलस्टर बनाकर आयोजन स्थल का चयन किया जाएगा। जिसमे परंपरागत खेल, गीत, वादन एवं लोक संस्कृति के कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमो मे आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने समस्त सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि आयोजन स्थलों का चयन करने के सांथ सचिव एवं रोजगार सहायकों के माध्यम से पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। आयोजन स्थल के फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफ जो गुणवत्तायुक्त हों, को संबंधित वेबसाईट मे अपलोड कराना सुनिश्चित करायें। इस मौके पर नोडल अधिकारी आनंद उत्सव एपीसी सुशील मिश्रा ने आनंद उत्सव आयोजन के संबंध में शासन के निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *