रिकार्ड तोड़ 69 मरीज आए सामने, 152 हुए एक्टिव केस
बांधवभूमि, उमरिया
कोराना महामारी का बढ़ता ग्राफ हर किसी के लिये चिंता का सबब बन गया है। कल शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 69 केस आये हैं। करीब 10 दिन पहले जिले मे कोरोना का पहला मरीज सामने आया था, उसके बाद से यह सिलसिला थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को एक दम से 33 कोराना संक्रमित मिले थे। वहीं शनिवार को कोरोना बम फूटने से स्थिति और विकट हो गई है। जिले अब एक्टिव केसों का आंकड़ा 152 पर जा पहुंचा है। संक्रमितों मे से 128 का होम आईसोलेशन जबकि 24 का कोविड सेंटरों मे इलाज चल रहा है। इस दौरान 9 लोगों को स्वास्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
जिले मे फिर फटा कोरोना बम
Advertisements
Advertisements