मानपुर, करकेली, उमरिया और बांधवगढ़ ब्लाकों मे सम्मेलनो का आयोजन
उमरिया। कांग्रेस जिले मे आगामी 26 जनवरी 2023 से संचालित होने वाले हांथ से हांथ जोड़ो अभियान को प्रभावी और वृहद बनाने की कोशिशों मे जुटी हुई है। इसे लेकर गत 24 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय बैठक के बाद ब्लाकों मे सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे गत दिवस उमरिया, बांधवगढ़, मानपुर और करकेली मे कार्यक्रम संपन्न हुए। उमरिया मे बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी जगदीश सैनी तथा मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि यह अभियान पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विस्तार है। हांथ से हांथ जोड़ो अभियान मे राहुल जी के संदेश के अलावा केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को बूथ-बूथ तक पहुंचाने के सांथ इसे प्रभावी और वृहद स्वरूप प्रदान किया जाय। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, राजाराम राय, मुकेश तिवारी, सेवादल अध्यक्ष संतोष सिंह, धु्रव सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, उदय प्रताप सिंह, इंजीनियर विजय कोल, प्रमोद उपाध्याय, पुष्पराज सिंह, हीरेश मिश्रा, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, निवेदन कुमार सिंह, शकुंतला धुर्वे, सुखराज सिंह, ओमप्रकाश सोनी, वासुदेव उंटिया, ध्यान सिंह, ललन सिंह, इशरत खान, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, संतोष अग्रवाल, अयाज खान, मनोज सिंह, कन्हैया राय समेत बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
लोगों को करें जागरूक: शुक्ला
मानपुर ब्लाक की बैठक स्थानीय शिव होटल मे संगठन सह प्रभारी रमाशंकर शुक्ला तथा ब्लाक प्रभारी इंजी. विजय कोल की उपस्थिति मे संपन्न हुई। इस मौके पर सहप्रभारी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेंगे। उन्होने सभी पदाधिकारियों से कार्यक्रम मे सक्रिय योगदान की अपील की है। बैठक मे ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अनिता सिंह, रामकिशोर चतुर्वेदी, तिलकराज सिंह, राहुल द्विवेदी, निवेदनकुमार सिंह, रामगोपाल दाहिया, महिपाल बैगा, फूल सिंह, सुश्री रोशनी सिंह, हेमराज बैगा, ज्ञानप्रकाश पटेल, सुदामा मिश्रा, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।
मंहगाई और बेरोजगारी से त्रस्त जनता
ब्लाक कांग्रेस कमेटी करकेली की बैठक ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह की अध्यक्षता तथा प्रभारी उदयप्रताप सिंह की उपस्थिति मे नौरोजाबाद स्थित इण्टक कार्यालय मे आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। मंहगाई और बेरोजगारी से हर व्यक्ति तबाह है। हांथ से हांथ जोड़ो अभियान मे ये मुद्दे भी जोर-शोर से उठाये जायेंगे। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वासुदेव सिंह उंटिया, अमित गुप्ता, अशोक मिश्रा, लेखराम सिंह, हुसैन लारा, लोकमणि सिंह, अमन द्विवेदी सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिले मे प्रभावी हो हांथ से हांथ जोड़ो अभियान
Advertisements
Advertisements