बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे बारिश ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है, जो बीते वर्ष इसी अवधि से करीब 170 एमएम ज्यादा है। अधीक्षक भू अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जिले मे 0.8 मिमी वर्षा हुई है। जिसमे मानपुर मे 5.2 मिमी, पाली मे 0.8 मिमी वर्षा शामिल है। इस तरह 1 जून से लेकर 4 जुलाई तक कुल 211.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमे बांधवगढ़ मे 264.2 मिमी, मानपुर मे 204.8 मिमी, पाली मे 287.8 मिमी, नौरोजाबाद मे 217.8 मिमी, चंदिया मे 212.2 मिमी, करकेली मे 102.1 मिमी एवं बिलासपुर मे 190.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि तक मात्र 30.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमे बांधवगढ़ मे 26.8 मिमी, मानपुर मे 18.6 मिमी, पाली मे 32.6 मिमी, नौरोजाबाद मे 14.4 मिमी एवं चंदिया मे 58 मिमी वर्षा शामिल है।
जिले मे पार 200 पार हुआ बारिश का आंकड़ा
Advertisements
Advertisements