जिले मे पंचायत उप चुनाव की तैयारियां शुरू
ग्रामीण क्षेत्र मे लगी धारा 144, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जारी किया आदेश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासन अब पंचायत उपचुनाव की तैयारियों मे जुट गया है। इस संबंध मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अधीन प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन-2023 की घोषणा की गई है। जिसे देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने नगरीय क्षेत्र को छोडकर शेष जिले मे प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किया है। इस अवधि मे कोई भी व्यक्ति उपरोक्त ग्राम पंचायतों मे शस्त्र धारण करने, लाने, ले जाने, प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी। राजनैतिक दलों संस्थाओं, संगठन और व्यक्ति को धरना प्रदर्शन, रैली, जुलुस, वाहन रैली आदि के लिए विधिवत अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, उप खण्ड मजिस्ट्रेट से लेना आवश्यक होगा। आदेश का उल्लंान करने पर संबंधित के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा अन्य सुसंगतों प्रावधानों के अधीन दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 का कार्य सम्पन्न होने तक प्रभावशील होगा।
यहां-यहां होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि जिले के जनपद पंचायत मानपुर की ग्राम पंचायत परासी एवं जनपद पंचायत पाली की ग्राम पंचायत बेली, सलैया-2, तुम्मीछोट, घुनघुनटी, भौतरा एवं मेंढकी मे उप चुनाव कराये जाने हैं। राज्य निर्वाचन द्वारा निर्देश जारी किये जाने के बाद से इन क्षेत्रों मे जुलूस, जनसंपर्क, आमसभा इत्यादि राजनैतिक गतिविधियों मे तेजी आ गई है। जिससे क्षेत्र मे विवाद या अप्रिय घटना होने की संभावना है। सांथ ही बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश से मतदान प्रक्रिया दूषित होने की आशंका है। जिसे देखते हुए कलेक्टर द्वारा धारा 144 लागू की गई है।
अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
निर्वाचन कार्यवाही व्यवस्थित, सुचारू तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। जिसके तहत मतदान दल, अधिकारी, कर्मचारियों हेतु वाहन अधिग्रहण, अशासकीय वाहन मालिकों से किराया भुगतान हेतु बैंक पासबुक की फोटोकापी प्राप्त करने, नोडल अधिकारी द्वारा वाहनो मे पीओएल देने के लिए अमित सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़, अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची प्राप्त करने, मतदान दलों का गठन एवं मतदान कर्मियो के नियुक्ति आदेश जारी करने तथा प्रशिक्षण हेतु आदेश तामील करने का दायित्व धीरेंद्र सिंह राजपूत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, कम्न्युकेशन इलेक्शन प्लान, मतदान केंद्रां मे मोबाइल, इंटरनेट कनेक्टिविटी का दायित्व विपिन पाण्डेय प्रबंधक ई गर्वनेंस मैनेजर तथा मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था का दायित्व सुशील मिश्रा व्याख्याता जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को सौंपा गया है।
इन्हे भी दी गई जिम्मेदारी
ईवीएम को निर्वाचन हेतु तैयार करने, उपयोग की जाने वाली ईवीएम को स्ट्रांग रूम मे रखवाने तथा मतदान पश्चात उन्हे पुन: स्ट्रांग रूम मे व्यवस्थित कराने का कार्य एसके तिवारी अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग करेंगे। आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन तथा शिकायतों की मानीटरिंग मीनाक्षी इंगले डिप्टी कलेक्टर देखेंगी। जबकि मतदान दलों को प्रदाय की जाने वाली सामग्री को थैलियों मे रखवाने की व्यवस्था, मतदान दलों को सामग्री का वितरण तथा मतदान के उपरांत सीलिंग कराने एवं उसे स्टोर मे संग्रहित कराने का दायित्व डीलन सिंह मरावी अधीक्षक भू अभिलेख, मतपत्रों, ईवीएम मतपत्रो को आंकलन कर छपवाने की व्यवस्था, मतपत्र कोषालय के डबल लाक मे सुरक्षित रखने, प्रेस मे छपवाकर सुरक्षित लाने तथा वितरण की जिम्मेदारी दिलीप सोनी नायब तहसीलदार को सौंपी गई है।
ये देखेंगे स्ट्रांगरूम का इंतजाम
इसी तरह जनपद स्तर पर स्ट्रांग रूम की व्यवस्था, सामग्री वितरण, बैरीकेटिंग तथा मतदान केंद्रों में आवश्यक इंतजाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, पाली, मतदान दलों को ओआरएस पाउडर व अन्य औषधियों की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरके मेहरा, मतदान कर्मियों, जोनल, सेक्टर अधिकारियों के मानदेय का आनलाईन भुगतान कराने का दायित्व सतेंद्र मिश्रा सहायक कोषालय अधिकारी एवं प्रेस नोट तैयार कराने का दायित्व जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी को सौपा गया है।