बांधवभूमि, उमरिया
लाड़ली बहना योजना के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतो, ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्रों के वार्डो मे शिविर लगाकर ई केवायसी का कार्य 14 मार्च से निरंतर जारी है। अभी तक प्रथम तीन दिनो मे 9091 हितग्राहियों की ई केवायसी की जा चुकी है। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने ई केवायसी कार्य को गति देने हेतु जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रो मे कार्यरत बीएलई तथा नगरीय क्षेत्रो मे कार्यरत बीएलई की बैठक लेकर निर्देश दिये है कि जिन बीएलई को जो ग्राम पंचायते आवंटित की गई है वे संबंधित ग्राम पंचायतो मे आयोजित शिविरो मे ई केवायसी का कार्य संपन्न करायें। जिन बीएलई को पंचायते आवंटित की गई है वे बीएलई भी संबंधित ग्राम पंचायतो के शिविर स्थल मे उपस्थित रहकर ई केवायसी का कार्य संपन्न कर सकते है। उन्होने बताया कि ई केवायसी करने पर शासन द्वारा संबंधित बीएलई को 15 रूपये प्रति हितग्राही के मान से मानदेय दिया जायेगा। हितग्राही की ई केवायसी पूर्णत: निशुल्क है। उन्होने निर्देश दिये कि यदि कही से पैसा लेकर ई केवायसी करने या ई केवायसी कार्य मे सहयोग नही देने वाले सीएससी सेंटर के संचालको को ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा तथा उनके खिलाफ अन्य सवैंधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। कलेक्टर ने ई केवायसी का कार्य 20 मार्च के पूर्व अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि जिन हितग्राहियो की ई केवायसी पूर्व मे हो चुकी है उन्हे पुन: ई केवायसी कराने की आवश्यकता नही है साथ ही यह भी बताया कि ई केवायसी के कार्य मे मदद के लिये संबंधित आगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता के साथ ही विभिन्न विभागो के मैदानी अमले को घर-घर संपर्क कर हितग्राहियो को प्रेरित करने हेतु कहा गया है। हितग्राहियो को शिविर स्थल मे उपस्थित होने हेतु उस पंचायत मे हितग्राहियो की संख्या का अनुमान लगाकर दिन एवं समय निर्धारित कर ही आमंत्रित किया जायें। जिससे उन्हे अनावश्यक परेशानियो का सामना नही करना पडे। बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंण्टी प्रियंक अग्रवाल तथा सीएससी संचालन के जिला प्रबंधक राजकुमार सहित करकेली जनपद के बीएलई उपस्थ्ति रहें।
सहायक उपकरण परीक्षण शिविर मे 77 दिव्यांगों की हुई जांच
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे दिव्यांग जनो को पात्रतानुसार कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय संबंधी योजना मे शत प्रतिशत सेचुरेशन प्राप्त करने हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर शिविर के आयोजन 16 मार्च से प्रारंभ हो गए है। जिला मुख्यालय उमरिया के सामुदायिक भवन मे कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी की उपस्थिति में दिव्यांग सहायक उपकरण परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, एलिम्को दल जबलपुर, डॉ.आरएन रुहेला, जिला मेडिकल बोर्ड टीम, कान की जांच के डॉक्टर, जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र की टीम उपस्थित थे। कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग जन अपने आप को कमजोर नही समझे, जिला प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जी संस्था एलिम्को एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्ति करण विभाग के सहयोग से एडीप योजना अंतर्गत कृत्रिम अंग अन्य सहायक उपकरण हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है। दिव्यांग जनों की शिविर के माध्यम से जांच करके उन्हें उपकरण वितरित किये जायेंगे जिससे वे बिना कठिनाई, बिना किसी के सहारे अपना जीवन यापन कर सके। शिविर मे 77 दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की गई एवं मौके पर ही जिला मेडिकल बोर्ड टीम के द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। साथ ही मौके पर दिव्यांग पेंशन स्वीकृत की गई। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग ने बताया कि जनपद पंचायत करकेली मे 17 मार्च को, नौरोजाबाद मे जोहिला भवन मे 18 मार्च, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद पाली मे जनपद पंचायत प्रांगण मे 19 मार्च, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका परिषद मानपुर मे जनपद पंचायत प्रांगण मे 20 मार्च को तथा नगर पालिका परिषद चंदिया के टाउन हाल में 21 मार्च को शिविर आयोजित किये जायेगे।
तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व का आयोजन 28 से 30 मार्च तक
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि जिला मुख्यालय मे तीन दिवसीय प्राकट्य पर्व 28 मार्च से 30 मर्च तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मे भक्ति गायन, जन जातीय लोक नृत्य तथा लीला नाट्य प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बांधवगढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
खसरा दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
बांधवभूमि, उमरिया
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ऋचा गुप्ता ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 मार्च को खसरा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले मे जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य कार्यालय से प्राप्त गाइडलाइन अनुसार 16 से 31 मार्च 2023 तक केचप राउंड विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। खसरे के दो टीके पहला टीका 9 से 12 माह एवं दूसरा टीका 16 से 24 माह मे लगवाना चाहिए जिससे खसरा रोग जड़ से मिटाया जा सकता है । ग्राम स्तर पर आशा के माध्यम से जागरूक कर एएनएम के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम को पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ऋ चा गुप्ता, आरएमओ डॉ. संदीप सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अर्पिता सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक शारदा गुप्ता, प्रभारी आईसी सलाहकार बुधराम रंगडाले, प्रभारी डीसीएम रोहित सिंह बघेल, गैर सरकारी संस्था अनुपमा एजुकेशन सोसाइटी के मास्टर प्रशिक्षक सहित बड़ी संख्या मे पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र, छात्राएं एवं उपस्थित थे।
राजस्व अधिकारी आज से सांकेतिक हड़ताल पर
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के आह्वान पर जिले के समस्त राजस्व अधिकारी आज 16 मार्च से सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों से उनकी विभिन्न मांगों पर सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसके विरोध स्वरूप अधिकारी काली पट्टी लगा कर सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। इसके बावजूद मांगे पूरी नहीं होने पर वे आगामी 20 से 23 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे। अधिकारी इस दौरान कार्यपालिका न्यायलीन आदि कार्यों से विरक्त रहेंगे।